संत रविदास जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर,21यूनिट हुआ रक्तदान  

 

भैंसदेही -संत रविदास की जयंती पर अज्जाक्स एवं संत रविदास समिति द्वारा थैली सिमिया, सिकल सेल,एनिमिनिया के मरीजों हेतु आयोजित रक्तदान महादान कार्यक्रम का शुभारंभ एस डी एम श्रीमती रीता डेहरिया द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  संत रविदास जी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया।आयोजित रक्तदान शिविर में जन प्रतिनिधियों, युवाओ,अधिकारी ,कर्मचारियों ने  21 यूनिट  रक्तदान किया ।इस अवसर पर रक्तदान दाताओं को समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक एक पौधा भेट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।इस मौके पर एसडीएम रीता डेहरिया ने कहा कि रक्त दान महादान है इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है केवल रक्तदान ही एक मात्र उपाय है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामू टेकाम ने कहा कि रक्तदान दाताओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु समिति द्वारा पौधे भेट करना सराहनीय है। अज्जाक्स तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन लोगो की मदद करे जिन्हे रक्त की आवश्यकता है।जिले में रक्त क्रांति की अलख जगाने वाले शैलेंद्र बिहारिया ने इस अवसर पर कहा कि रक्त दान से किसी का जीवन बचाने में आत्म संतोष होता है,इसलिए हमे रक्तदान अवश्य करना चाहिए।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीराम भुस्कुटे ने तथा आभार प्रदर्शन सन्तोष थोटेकर ने माना।इस अवसर पर प्रो.जामवंत कुमरे , बी एम ओ  डा.एम एस सेवरिया,शैलेंद्र बिहारिया,नरेश मोहरे पार्षद,दिलीप घोरे मंडल महामंत्री भाजपा, बंटी आर्य ,पार्षद महेश थोटेकर,सन्तोष थोटेकर अध्यक्ष संत रविदास समिति,विजय कुमार भुस्कुटे,श्रीराम भुस्कुटे,गिरीश मालवीय,हितेंद्र अलमे , ए के बडोले, डा.तुमडाम, ब्रजलाल उइके,चंद्रकिशोर बेले,मोहित राठौर,योगेश कुमार भुस्कुटे जिला सह संयोजक भाजपा आई टी सेल, गुलाबराव सेलकरी,राजू थोटेकर श्रीमती रूपलता अलमे,ललिता बिसोने,गीता सेलकरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।