ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी Zomato के निवेशकों को इस हफ्ते तगड़ा नुकसान हो गया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड ने ब्लिंकिट के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। इसके बाद से अब तक Zomato का स्टॉक 25 फीसदी तक टूट चुका है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटल भी करीब 12 हजार करोड़ रुपये कम हो गया है। अभी क्या है स्टॉक भाव: बीएसई इंडेक्स पर Zomato का स्टॉक भाव करीब 4 फीसदी टूटकर 55 रुपये के स्तर तक आ गया है। वहीं, मार्केट कैपिटल भी 43,660 करोड़ रुपये है। Zomato के स्टॉक का ऑल टाइम लो लेवल 50.35 रुपये है। बीते 11 मई के दिन Zomato ने इस स्तर को टच किया था।