*भाजपा के बागी राहुल ने भरा पर्चा* 
भैंसदेही- एक अनार और सौ बीमार वाली कहावत भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पर सटीक बैठ रही है भाजपा की टिकट पाने की जद्दोजहद में लगे आदिवासी नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर अपनी ही पार्टी से किनारा कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी समर में कूदने का ऐलान कर दिया है  ।पूर्व कांग्रेस विधायक स्वर्गीय सतीश चौहान के पुत्र  एवम अभी तक भाजपा के जिला महामंत्री रहे राहुल चौहान ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से इस्तीफा देकर स्वतंत्र चुनाव लड़ने का दावा किया था और शुक्रवार को राहुल चौहान ने भैंसदेही पहुंचकर महाराष्ट्र के  विधायक एवं लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन दर्ज किया। महाराष्ट्र के  धारनी चिखलदरा विधायक राजकुमार पटेल के साथ राहुल ने यहां अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार बमनहा को सौपा। विदित हो की गुरुवार को ही भाजपा के एक और बागी और पूर्व जीएसटी अधिकारी हेमराज बारसकर ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल चौहान के प्रहार के विधायकों ने बस स्टैंड के समीप एक आमसभा को भी सम्बोधित किया इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।