नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बाकी बची 11 विधानसभा सीटों में 2-3 सीट बीजेपी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी बाकी बची 11 विधानसभा सीटों में से 8 या 9 सीट पर ही अपने उम्मीदवारों उतारेगी। मुमकिन है कि 2 से 3 विधानसभा सीटें बीजेपी एनडीए में अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड  और चिराग पासवान की  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ दे।  सूत्रों की मानें तो जेडीयू और लोजपा (रामविलास) बीजेपी से और ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं। लोजपा (रामविलास) 2 से 3 विधानसभा सीटें चाहती है तो जनता दल यूनाइटेड 4 से 6 विधानसभा सीटों की उम्मीद कर रही है।  माना जा रहा है कि तीन सीटों में से नीतीश कुमार की जदयू को दो सीट तो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को चर्चा के मुताबिक एक सीट दी जा सकती है। नीतीश कुमार की पार्टी को दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का मौका मिल सकता है, जबकि चिराग पासवान की पार्टी को दिल्ली के संगम विहार से उम्मीदवार उतारने का ऑफर बीजेपी दे सकती है।