शुभ मुहूर्त में भाजपा जिला अध्यक्ष ने लिया पदभार
शुभ मुहूर्त में भाजपा जिला अध्यक्ष ने लिया पदभार
बैतूल। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुभ मुहूर्त में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में रविवार सुबह 11 बजे मां सरस्वती, भगवान गणेश का विधि विधान से पूजन कर सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थना करते हुए पदभार ग्रहण किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण श्रीवास्तव, भोलू खंडेलवाल, सतीश पाठा, राजेश आहूजा, कमलेश राठौर, जिला मंत्री अतीत पवार, सह कोषाध्यक्ष दीपक सलूजा, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, अनूप वर्मा , पवन वर्मा, पार्षद पूजा पंवार, विजय पानकर, सतीश महाते, बिरजू पारखे, कांति पंवार, लक्ष्मीनारायण पंवार, पवन राठौर, नरेन्द्र विजयकर, अनिल खंडेलवार, सुनिल पंवार सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।