इंतजार हुआ खत्म, एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार हेमन्त खंडेलवाल और कांग्रेस से निलय डागा आमने सामने 

 

भाजपा ने हेमन्त खंडेलवाल को घोषित किया उम्मीदवार, बैतूल बाजार में हुआ भव्य स्वागत

 

बैतूल मप्र l आगामी मप्र विधान सभा चुनाव की बैतूल सीट के बहु प्रतीक्षित भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा भाजपा ने शनिवार शाम को कर दी है जिसमे भाजपा उम्मीदवार हेमन्त खंडेलवाल को बनाया है l अब बैतूल विधानसभा में कांग्रेस से निलय डागा और भाजपा उम्मीदवार हेमन्त खंडेलवाल एक बार फिर से आमने सामने है पिछले चुनाव में कांग्रेस से निलय डागा ने भारी मतों से चुनाव जीता था और भाजपा उम्मीदवार हेमन्त खंडेलवाल की हार हुई थी l भाजपा संगठन द्वारा जारी की पांचवी सूची जिसमे 92 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है l हेमन्त खंडेलवाल का नाम 49 वें नंबर पर है हेमन्त के नाम की घोषणा होते ही भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है l जगह जगह भाजपा उम्मीदवार हेमन्त खंडेलवाल का स्वागत फूल माला पहनाकर किया जा रहा है l 

देखें वीडियो

 

बैतूल बाजार में हेमन्त का हुआ भव्य स्वागत

 

टिकिट मिलने के बाद हेमन्त खंडेलवाल बैतूल बाजार पंहुचे जंहा उनका

 

 स्वागत कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर किया कार्यकर्ताओं ने नगर में जमकर पटाखे फोड़कर भी खुशी जाहिर की है l हेमंत खंडेलवाल  रात्रि साढ़े आठ बजे चौकी पुरा पन्हुचे जंहा दुर्गा जी की आरती में शामिल हुए उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी l इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती  संजय वर्मा ने भी पार्षदों के साथ हेमन्त खंडेलवाल को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी l इस दौरान अशोक वर्मा एडवोकेट सहित चौकी पुरा के गणमान्य नागरिकों ने भी हेमन्त का स्वागत किया l यंहा से हेमन्त खंडेलवाल मोटरसाइकिल पर बैठकर नगर में भ्रमण कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों से मिले l इस दौरान कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, पार्षद विजेश पटेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, पार्षद विनीत बारमासे, अजय पवार, सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा, कपिल पांडिया, मयंक वर्मा, अमन वर्मा, मदन राठौर, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l