*अपनों में ही बेगाने नजर आ रहे भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंग चौहान*

*संगठन के बिना चुनावी वैतरणी पार करने में सफल हो पाएंगे महेंद्र सिंग?*

भैंसदेही:-आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपना प्रत्याशी यहां जाहिर कर दिया लेकिन भाजपा के प्रत्याशी के हो रहे विरोध को देखते हुए यहां इस बार भी भाजपा की राह आसान नजर नहीं आ रही है। अपनों में ही बेगाने नजर आ रहे भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेंद्रसिंग चौहान घोषणा होते ही सक्रिय जरूर हो गए और क्षेत्र में लगातार दौरे भी कर रहे हैं लेकिन भैंसदेही मुख्यालय का राजनीतिक नजारा कुछ और ही बयां कर रहा है सत्ताधारी दल से जुड़ा मसला होने से यह और दिलचस्प होता जा रहा है संगठन के बिना चुनावी वैतरणी पार करने का प्रयास एक तरह से यहां भाजपा प्रत्याशी कर रहे हैं। हाल ही में यहां भैंसदेही मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ सांसद डीडी उईके की मौजूदगी में किया गया लेकिन मुख्यालय के प्रमुख भाजपा नेताओं सहित संगठन के पदाधिकारी के शुभारंभ कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के कारण यहां नई चर्चाओं ने जन्म ले लिया जिसे अपरोक्ष रूप से यहां लोग प्रत्याशी का विरोध मान रहे हैं।इस संबंध में भैंसदेही नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे ने बताया कि उन्हें भाजपा के घोषित प्रत्याशी द्वारा कार्यालय शुभारंभ करने के संदर्भ में कोई सूचना नहीं दी गई थी नियम से कार्यालय शुभारंभ करने के पूर्व कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की बैठक आहूत की जानी चाहिए थी जो नहीं हुई,भाजपा के प्रत्याशी यहां संगठन से दूरी बनाकर चल रहे हैं यहां संगठन को कोई सूचना नहीं थी इसलिए शुभारंभ कार्यक्रम में मैं स्वयं और मेरे पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए वही मुख्यालय पर कार्यक्रम होने के बावजूद यहां नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी को भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई।विदित हो की भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही यहां भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके नाम का विरोध किया गया क्योंकि अपने पूर्व कार्यकाल में उनकी निष्क्रियता के चलते भाजपा को यह सीट गवानी पड़ी थी।