*सामुहिक  विवाह स्थल पर हुआ भूमिपूजन*
*गांव में निकाली शोभायात्रा, आयोजन स्थल पर किया ध्वज स्थापित*

भैंसदेही क्षत्रीय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में ग्राम बोरगॉंव (डेम) में 1 मई 2024 को  कन्यादान महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां समाज संगठन ने शुरू कर दी है। विगत दिनों आयोजन स्थल पर समतलीकरण का कार्य किया गया, वहीं मंगलवार को आयोजन स्थल पर भूमिपूजन हुआ। भूमिपूजन के पूर्व समाज संगठन के पदाधिकारियों ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा गांव के मंदिरों में पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। जिसके पश्चात गांव का भ्रमण कर शोभायात्रा सामुहिक विवाह स्थल पहुंची, जहां गायत्री वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्तंभ स्थापना कर भूमिपूजन किया गया। क्षत्रीय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के स्थल पर पूजन किया गया। मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना, शिवाजी के ध्वजा पूजन हुआ। जिसके पश्चात विवाह स्थल पर ध्वज का पूजन करके ध्वजा स्थापित किया गया। इस अवसर पर गणेशराव खाड़े, ब्रह्मदेव कुबड़े, मारोति बारस्कर, सुखदेव घाणेकर, चंद्रभान बारस्कर, कृष्णराव खासदेव, कृष्णराव नावंगे, प्रमोद महाले, देविदास खाड़े, दादू जी पाटणकर, वामनराव महाले, विश्वनाथ सोनारे, बालकृष्ण वागद्रे, हनुवंत पांसे, ज्ञानराव जी अड़लक, केसर लोखंडे, राज धाड़से, प्रमोद कापसे, डा यादोराव बारस्कर, विश्वनाथ देशमुख, ज्ञान वागद्रे, सोनू सोनारे, अशोक अड़लक, अनिल गीद, इंद्रदेव लिखितकर, राहुल पवार, दिलीप ठाकरे, सुरेंद्र कनाठे, नामदेव कोसे, अशोक गलफट, गुलाबराव सेलकरी, महिला संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे, प्रमिला धाड़से, चंद्ररेखा बारस्कर, माधवी देशमुख, छाया नावंगे, कविता कावड़कर, सुनिता माकोड़े, अरुणा महाले, सहित बोरगांव डेम के बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, महिला संगठन, युवा संगठन ग्राम इकाई, समाज संगठन के पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।