तलवारबाजी में भवानी देवी ने किया कमाल..
भारत की तलवारबाज भवानी देवी ने शुक्रवार 30 सितंबर को गांधीनगर में राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की प्रतियोगिता जीतकर लगातार तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तमिलनाडु की भवानी देवी ने फाइनल में पंजाब की जगमीत कौर को 15-3 से हराया। केरल की क्रिस्टी जोस जोसना और मणिपुरी लैशराम अबी देवी ने कांस्य पदक जीता।
ओलंपियन इलावेनिल वलारिवन ने कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन को 16-10 से हराकर महिलाओं की राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता। पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने कांस्य पदक जीता। गुजरात की स्टार इलावेनिल वलारिवन की फाइनल में शुरुआत धीमी रही। धीरे-धीरे उन्होंने लय हासिल की और मेहुली को पीछे छोड़ा। फिर स्वर्ण पदक के लिए उनका मुकाबला तिलोत्तमा सेन से हुआ। फाइनल मे इलावेनिल ने शुरुआत में 4-0 की बढ़त ले ली। तिलोत्तमा ने नियमित अंतराल पर कुछ अंक जीतकर गति बनाए रखने की कोशिश की लेकिन फिर भी हार गईं।