भैंसदेहीवासियो ने की,अक्षत कलश की पूजा-अर्चना

*भैंसदेहीवासियो ने की,अक्षत कलश की पूजा-अर्चना*
भैंसदेही =अयोध्या से निकला अक्षत कलश गुरुवार को मां पूर्णा की नगरी भैंसदेही पहुंचा। जहा नगरवासियों ने अक्षत कलश की पूजा-अर्चना की । अक्षत कलश सर्वप्रथम शीतला माता मंदिर भैंसदेही पहुंचा, जहां से अक्षत कलश को गाजेबाजे के साथ राम मंदिर बाजार चौक ले जाया गया। यहां अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापना की गई। बताया जाता है कि आगामी कार्यक्रम अनुसार भैंसदेही से अक्षत कलश के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करेगी। अक्षत कलश पूजन के दौरान मुख्य रूप से सुखदेव गलफट, ताप्ती प्रसाद चंदेल, महेंद्र सिंह, गुलाबराव सेलकरी, प्रतिक तिवारी, दिलीप घोरे, दीपक जैन, पंकज राठौर, राजेश पानकर, बाबुलाल राठौर, सचिन जैस्वाल, रंजीत मनवर, संतोष पाल, नरेंद्र मालवीय, दिनेश कोसे, कमलेश कावड़कर, मनीष राठौर, ललित क्षत्रपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।