*भैंसदेही नप अध्यक्ष सोलंकी ने देखी विसर्जन की फाइनल व्यवस्था*

भैंसदेही:-पूर्णानगरी भैंसदेही में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर पूर्णा घाट पर विसर्जन की अंतिम समस्त व्यवस्थाओं का जायजा गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एआर सावरे एवं पूर्ण प्रशासनिक अमले के साथ घाट पहुंचकर देखी।बताया गया कि श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं का आसानी से विसर्जन कर सके इस हेतु नगर परिषद द्वारा पूर्णा घाट पर सीढियों से लेकर बोरी बंधान और विशेष लाइट की व्यवस्था भी की गई है साथ ही नगर परिषद के जन सेवकों द्वारा पूर्णा घाट पर निर्माण से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था विसर्जन के दौरान पूरे समय की जावेगी नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि सभी श्रद्धालु लोग भगवान गणेश की प्रतिमा का धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए पूर्ण शांति सौहार्द के साथ विसर्जन करें घर के गणेश विसर्जन करते समय समस्त परिवार के लोग नन्हे-मुन्ने बच्चों का विशेष ख्याल भी रखें। श्री सोलंकी ने समस्त नगरवासियों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामना भी प्रेषित की है फाइनल व्यवस्था के दौरान पूर्णा घाट पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एआर सांवरे,केएस उईके,सफाई दरोगा सुभाष सारवान,देवीराम नरवरे,भाजपा युवा नेता अमित उघड़े,आईटी सेल प्रभारी सोनू राठौर मौजूद रहे।