*लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन कार्य मे भैंसदेही नगर परिषद चौथे पायदान पर*


भैंसदेही:-मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का मुख्य उद्देश्य ये है की राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है । इस योजना के तहत बहनों को हर महीने 1000 रुपये कुल 12000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे । जिसको लेकर वर्तमान में भैंसदेही नगर परिषद 116 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर बैतुल जिले में अपना चौथा स्थान बना चुकी है । बता दे कि नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,नपा उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमसिंह किलेदार के निर्देशन में योजना के नोडल अधिकारी केएस उईके व सीएमओ आत्माराम सांवरे  के सतत निगरानी एवं निरंतर प्रयास के चलते नगर में लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए नगर में अलग - अलग वार्डो में महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेंटर बनाए गए । जिसमें बाजार चौक सांस्कृतिक भवन , बालक विद्यालय , वार्ड नंबर 4 आंगनवाड़ी आदिवासी मंगल भवन , वार्ड नंबर 6 भवन वर्तमान सभी मेंआंगनवाड़ी भवन तहसील के पीछे फार्म भरने के लिए इन जगहों पर सेंटर बनाए गए । जिसके माध्यम से नगर की महिलाओं को बिना किसी असुविधा के फार्म भरवाए जा रहे हैं । विभागीय जानकारी में बताया कि 1563 का लक्ष्य भैंसदेही नगर परिषद को दिया गया था जिसे पार करते हुए वर्तमान में भैंसदेही नगर परिषद के सभी सेंटरों पर कुल मिलाकर 1812 महिलाओं के फार्म लाडली बहना योजना में कंप्लीट हो चुके हैं । जो 116 प्रतिशत है । आगे यह भी बताया कि वर्तमान में भैंसदही नगर परिषद लाडली बहना योजना को लेकर जिले में चौथे स्थान प्राप्त कर चुकी है । दो दिन सर्वर प्रॉब्लम होने और दो दिन छुट्टी होने के कारण हम चौथे स्थान पर ही है । यदि सर्वर बंद नही होता तो जरूर इससे ऊपर के स्थान को भैंसदेही नगर परिषद प्राप्त कर चुकी होती । जिसे बहुत जल्द नगर परिषद टीम के माध्यम से प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास निरंतर जारी है । इस योजना में हेतु नगर परिषद के समस्त वार्ड पार्षदो  समेत विभाग के योजना प्रभारी अशोक कुबड़े , ललित उईके सौरभ राजुरकर , चेतन जैन , सुमित गायकवाड़ , अंकित वाघमारे , चंचल बघेल , नेहा कुबड़े , अन्य कर्मचारियों निरन्तर प्रयासरत है वही नगर परिषद सीएमओ श्री सावरे ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि नगर की प्रत्येक पात्र महिला को लाडली बहना योजना का लाभ मिले ।