*मंगल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ*

( *काल भैरव मंदिर में सप्ताह भर चलेगा कथा सत्संग का आयोजन*)

भैंसदेही पूर्णा नगरी भैंसदेही के श्री काल भैरव मंदिर मंगलवारी मोहल्ला में 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है । इस तारतम्य में 10 दिसंबर को प्रातः 10 बजे काल भैरव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के पारंपरिक मार्गो से होते हुए गुजरी ढोल धमाकों के साथ राधे राधे नाम का संकीर्तन करते हुए महिलाओं ने अपने माथे पर सुंदर कलश सजाकर पूर्णा नगरी को धर्मनगरी में तब्दील किया। दोपहर 1 से परम भागवताचार्य आचार्य प्रखर वक्ता प्रज्ञा पुत्र रूपलाल जी महाराज हरिद्वार के मुखारविंद से संगीतमय कथा प्रारंभ हुई। भागवताचार्य द्वारा मंगलाचरण एवं भागवत महापुराण के सुंदर प्रसंगों को रखते हुए कथा की सरल भाषा में शुरुआत की गई। प्रतिदिन 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे से सायं काल 5 बजे तक कथा सत्संग आयोजित रहेगी ।16 दिसंबर को भैरव अष्टमी पर पूजन अर्चन पूर्णाहुति के बाद तथा दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी तत्पश्चात महा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित रहेगा। काल भैरव मंदिर के समस्त कार्यकर्ताओं ने धर्म प्रेमी जनता से कथा सत्संग आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।