भव्य कलश यात्रा के साथ पोखरनी में भागवत कथा प्रारंभ
*भव्य कलश यात्रा के साथ पोखरनी में भागवत कथा प्रारंभ*
भैंसदेही पूर्णा नगरी भैंसदेही के वार्ड क्रमांक 3 के राठौर परिवार में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत 15 जनवरी दिन रविवार को राठौर निवासी भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं, बच्चे, पुरुष एवं परिवार जनों ने कलश यात्रा में भाग लेकर समूचे वार्ड को धर्ममय बनाया। राठौर परिवार द्वारा गणेश मंदिर चौक और नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलश यात्रा गुजरी कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक होने वाले भागवत महापुराण कथा व्यास निर्मल कुमार शुक्ल जी के मुखारविंद से संगीत में आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक कथा सत्संग का आयोजन रहेगा। राठौर परिवार के भैयालाल राठौर, गेंदलाल राठौर, सुंदरलाल राठौर, रामप्रसाद राठौर, शिव प्रसाद राठौर, राम गोपाल राठौर, रमेश राठौर, मनोज राठौर, मनीष राठौर, गणेश राठौर, कुंजीलाल राठौर, जगदीश राठौर, हरीश राठौर, लड्डू भगत, राजेश राठौर, सुरेश राठौर, दिनेश राठौर, महेंद्र राठौर ने समस्त समस्त धर्म प्रेमी जनता से कथा सत्संग में पहुंचने की अपील की है 21 जनवरी दिन शनिवार को पूर्णाहुति के साथ कथा समापन होगा तत्पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।