बैतूल के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हुआ निधन,आगामी लोकसभा चुनाव टल गया ,बुधवार को होगा भलावी का अंतिम संस्कार

 

 बैतूल मप्र l लोकसभा चुनाव 2024 के लिए होने वाली वोटिंग का समय  नजदीक आ गया है। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इस बीच बैतूल लोकसभा सीट  पर बसपा को झटका लगा है क्योंकि पार्टी प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। इसके चलते इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है श्री भलावी का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 11 बजे ग्राम सोहागपुर में होगा l

 

बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की उम्र 50 साल बताई जा रही है, जो कि  सोहागपुर के रहने वाले अशोक को दोपहर में सीने में दर्द हुआ तो परिजन अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टर ने अशोक भलावी  को मृत घोषित कर दिया। बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद बैतूल सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से होगी।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी  ने कहा की  बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव अब आगे बढ़ा  दिया गया है उन्होंने बताया कि इसकी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है  आयोग यहां चुनाव और नामांकन के लिए नई तारीख तय करेगा। इसके बाद ही बैतूल में चुनाव होंगे।बता दें कि अशोक भलावी को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था। पिछली बार भी अशोक बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। सोहागपुर गांव के पास रहने वाले अशोक भलावी पेशे से सब्जी व्यापारी थे, वे बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं। अशोक भलावी के चार बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में होगा।

 

अशोक भलावी के बेटे आशीष भलावी ने बताया की उनके पिता को पार्टी सिंबाल भी मिल गया था नामांकन के बाद और उन्होंने अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया था l लेकिन मंगलवार की दोपहर में उनके सीने में दर्द उठा उन्हें अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था l पिता के शव को लेकर घर सोहागपुर आए l तहसील दार रिचा कौरव घर आईं थी और लिखा पढ़ी कर गई है l लेकिन कोई बड़ा अधिकारी रात तक घर नहीं पंहुचा था और न ही कोई जानकारी मिली थी l

देखें क्या कहा कलेक्टर ने