मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना के अंतर्गत बैतूलबाजार नगर परिषद ने हासिल किया शत प्रतिशत लक्ष्य

 

बैतूल मप्र l मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बैतूलबाजार नगर परिषद ने हासिल  शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है l प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना के अंतर्गत महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरे जिले में जोरों से चल रही है इस प्रक्रिया के लिए  जनपद से लेकर नगरीय निकायों तक रोजाना टारगेट अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे है जिसे पूरा करना अनिवार्य है l ऑन लाइन आवेदन भरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाए जा रहे है l इस प्रक्रिया ने 

नगर परिषद बैतूलबाजार ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है जिसमे 

 नगर परिषद बैतूलबाजार द्वारा शनिवार 08 अप्रैल 2023 तक अनुमानित लक्ष्य 1377 के विरुद्ध 1388 आवेदन ऑनलाइन भरे गये हैं, जो लक्ष्य का 100.80 प्रतिशत है। नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने बताया की नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी और समस्त पार्षद इस काम के लिए लगातार मेहनत कर रहे है नगर की ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाओं के आवेदन अंतिम तिथि के पहले भर सकें और इन महिलाओं को इसका फायदा मिल सके रोजाना वार्डों में कैंप लगाए जा रहे है और केवायसी भी की जा रही है l