आज बैतूल फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक
 ऑडिटोरियम में संपन्न हुई 
 बैतूल l फोटोग्राफी वेलफेयर  एसोसिएशन के सभीपदाधिकारियों ने सदस्यों ने और फोटोग्राफरों ने फोटोग्राफी के रेट को बढ़ाने को लेकर के यह मीटिंग रखी गई थी 
और  सभी लोगों ने एक मत होकर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी सिनेमैटोग्राफी आउटडोर फोटोग्राफी के रेट आज से 10% की बढ़ोतरी पर एकमत हो गए हैं
 जैसा की नया बजट आने पर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी संबंधित सारे उपकरण बहुत ज्यादा महंगे हो गए हैं फोटोग्राफर फोटोग्राफी करने के लिए हर दो-तीन साल में अपडेट होता है तब तक नई तकनीकी आ जाती है और तकनीकी के दाम बजट से बाहर हो जाते हैं। 
इसीलिए फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन बैतूल आज से फोटोग्राफी के रेट बढ़ाने रहा है और सभी जनता से निवेदन करता है की सहयोग करने का निवेदन करता है और 
बैतूल अपील करते है
फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन से रजिस्टर्ड फोटोग्राफरों को ही काम दे ।
अगर आप संगठन से रजिस्टर्ड फोटोग्राफर से काम करते हैं तो आपको सुविधा होगी।

फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी *रानू हजारे* ने बताया 
फोटोग्राफरो पर महंगाई की डबल मार पड़ी है। 
फोटोग्राफी के कैमरे और अन्य उपकरण महंगे होने के कारण फोटोग्राफरों को मजबूर होकर यह फैसला लेना पड़ रहा है। 
फोटोग्राफरो का 
  फोटोग्राफी बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 

 कार्यवाहक अध्यक्ष *सोनू जैन* 
 की जनता से अपील है
 की सभी रजिस्टर्ड फोटोग्राफरों से ही फोटोग्राफी   करवाए और अपनी memories को सुरक्षित करे। 
फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के  *संतोष पवार 
संजू मालवी 
कमलेश
सीनियर फोटोग्राफर नरेश जैन
 श्याम पाठक
 रघुनाथ डोंगरे 
अशोक ज्ञानचंदानी 
दिनकर राव चड़ोकर 
कुलदीप 
विजय डोंगरे 
निकलेश मालवी 
राज मालवीय 
सोनू बोरबन 
तुषार परदेशी 
नितिन लोखंडे
जुबेर खान
कैलाश पवार 
प्रदीप उईके 
राहुल पवार उपस्थित थे।