बैतूल बाजार में होगा 24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ
*बैतूल बाजार में होगा 24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ*
बैतूल बाजार- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा *नारी सशक्तिकरण वर्ष 2022-23* में देश भर में *नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञों* की श्रृंखला आयोजित कर रहा है। इसी तारतम्य में जिले के सांस्कृतिक नगर बैतूल बाजार में भी 24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि आगामी 27 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बैतूल बाजार के सुभाष वार्ड में 24 कुंडीय विराट महायज्ञ होगा। उन्होंने बताया कि शांतिकुंज द्वारा इस वर्ष को नारी सशक्तिकरण वर्ष घोषित किया है जिसमे नारी शक्ति को आगे बढ़ाने और सक्षम करने का कार्य गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है। प्रज्ञापीठ बैतूल बाजार में आयोजित गोष्ठी में छिंदवाड़ा उपजोंन समन्वयक दीपचंद मालवीय ने बताया कि शांतिकुंज की प्रशिक्षित टोली द्वारा छिंदवाड़ा उपजोंन में क्रम से 24 कुंडीय यज्ञों की श्रृंखला में बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी और बैतूल बाजार में सम्पन्न होंगे। ये यज्ञ विकाशखण्ड स्तरीय होंगे। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के महेंद्र गुड्डा वर्मा का जन्मदिन दीपयज्ञ के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम के निमित्त यज्ञ संचालन समिति में प्रज्ञापीठ प्रबंधन समिति को दायित्व दिया गया । समिति के दीपक वर्मा ने बैतूल विकासखण्ड के समस्त निवासियों से यज्ञ में सहयोग करने की अपील की है। प्रज्ञापीठ बैतूल बाजार में आयोजित बैठक में जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा, उपजोंन समन्वयक दीपचंद मालवीय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा के साथ जिला सचिव रविशंकर पारखे, जिला सह सचिव संगठन अजय पवार, जिला युवा व पर्यावरण संयोजक अमोल पानकर, जिला युवा सह समन्वयक अनूप वर्मा, महेन्द्र गुड्डा वर्मा, प्रज्ञापीठ प्रबंधन समिति अध्यक्ष दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष ऊदल पवार, डॉ भूपेंद्र राठौर, मनोज पवार, धर्मेंद्र ख़ौसे, विक्रम इथापे, भूपेन्द्र पवार, आशीष कोकने, संतोष राठौर, पार्षद विजय पानकर, मयूर पम्मू राठौर आदि अनेक परिजन उपस्थित हुए।