*मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला  ,एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल*

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना 

ब्लाक के ग्राम करपा में दिवंगत ग्रामीण का अंतिम संस्कार करने मोक्षधाम पहुंचे ग्रामीणों पर अचानक मधु मक्खियों ने हमला कर दिया। हमले से  बचने के लिए ग्रामीण  शव छोड़कर  भागे । उसके बावजूद 
 एक दर्जन से अधिक ग्रामीण हमले की चपेट में आ गए और मधुमक्खी के काटने  से घायल हो गए। घायलों को उपचार के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मधु मक्खियों के हमले के बाद चार लोगों ने मिलकर दिवंगत ग्रामीण का अंतिम संस्कार किया। गुरुवार को ग्राम करपा निवासी बबलू हजारे का अंतिम संस्कार करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मोक्षधाम पहुंचे थे। मोक्षधाम के पास स्थित पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ था। अचानक मधुमक्खियां बिफर गई और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। मुधमक्खियों से बचने
के लिए ग्रामीणों ने शव को मोक्षधाम में छोड़कर घरों की ओर भागे। मधुमक्खी के हमले से ग्राम डोब निवासी जगदीश पिता शिव, ग्राम रिधोरा निवासी श्रीकिसन गोदिया,ग्राम करपा निवासी पारन्या गंजागी,सुखराम चतुर, दिनेश डोंगरदिए,मायदु हजारे, मोंटी हजारे,राजा हजारे,धुड़िया हजारे,दिलीप हजारे,चुन्नू हजारे,गणेश हजारे,रामदयाल हजारे,गोविंद हजार सहित अन्य ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सरपंच राजू हजारे ने बताया मधु मक्खी के हमले के बाद गांव के घुडिया उकडे और हरदयाल हजारे कंबल ओढ़कर मोक्षधाम पहुंचे और बबलू हजारे का अंतिम संस्कार किया।