*बासनेरकला की बालिका माही का एमबीबीएस के लिए चयन* 

भैसदेही बासनेर कला गांव की रहने वाली बालिका माही माथनकर का नीट परीक्षा में एमबीबीएस परीक्षा के लिए चयन हुआ है। बालिका भैंसदेही विकासखंड के बासनेर कला निवासी कृषक नामदेव माथनकर की बेटी है, जिसका पहले ही प्रयास में एमबीबीएस के लिए चयनित हुई है। माही के चाचा एवं आठनेर के वरिष्ठ चिकित्सक ज्ञानदेव माथन कर ने जानकारी देते हुए बताया कि माही ने गांव में रहकर पढ़ाई की एवं प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा पास कर ली। माही बचपन से ही मेघावी छात्रा रही है।  घर के कामकाज में भी बड़ी अच्छी तरह रुचि लेती है। माही के पिता कृषक है। माही ने अपने अनुसार पढ़ाई की, उसे किसी प्रकार से कोचिंग की आवश्यकता नहीं पड़ी। प्रारंभिक शिक्षा बासनेरकला गांव में ही पूरी की तथा दसवीं के बाद 12वीं तक विजयग्राम में पढी। माही इतनी टैलेंटेड है कि कोई भी दो पहिया वाहन चला लेती है। खेती के कामकाज में पिता का सहयोग भी कर देती है। घर में ग्रहणी माता का हाथ भी बटाती है। बेटी माही की इस सफलता पर कुनबी समाज संगठन भैंसदेही एवं महिला संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियो, पत्रकारगणो ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।