*बारी बरई समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न*
*विधायक ने किया पुस्तिका का विमोचन*
*बारी बरई समाज अमृत तुल्स औषधि की सेवा देता है: खंडेलवाल*

भैंसदेही बारी बरई समाज संगठन के तत्वावधान में रविवार केसर बाग में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के आतिथ्य में और समाज के अध्यक्ष संगठन के अध्यक्ष गुलबराव पोटे की अध्यक्षता में समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन और पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक  कार्यक्रम  भी आयोजित किए गए। 
हेमंत खंडेवाल ने बारी  समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज अमृत तुल्य औषधी पान की सेवा करता है। उन्होने कहा कि पान के विषय में हिन्दू शास्त्र और ग्रंथों में उल्लेख है और देवताओं को पान चढ़ता है। इसके बिना पूजा अधूरी है। साथ ही श्री खंडेलवाल ने समाज की यथाचित सहायता के लिए राशि भेंट करने का आश्वासन दिया। साथ ही मंगल भवन के लिए हर तरह का सहयोग की घोषणा की। इस संबंध में सचिव निलेश पानकर ने बताया कि जिले में लगभग 5 सौ परिवार निवासरत हैं। कार्यक्रम में छग, महाराष्ट्र और मप्र के सभी जिलेां के स्वजातीय बंधुओं ने सहभागिता की। जिला अध्यक्ष गुलाबराव पोटे व कार्यकारी अध्यक्ष दीपक गुजर ने  समाज के वरिष्ठ महिला एवं उपस्थित अतिथि गणों का  शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया l मुलताई अध्यक्ष डॉ दीपक लाड और भैंसदेही अध्यक्ष गजानन अस्वार ने समाज के विकास और मजबूत संगठन के लिए अपने अपने विचार रखें lसाथ ही प्रतिभावान छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन  विशाल भोपले और मीना सुने ने किया तथा आभार प्रदर्शन विजय साठे   ने व्यक्त किया। इस अवसर पर गंगाधर भोपले, , रामा दातिर केशव सातपुते कमलेश भोपले राजेन्द्र धुले  दीपक गुर्जर बैतूल महिला अध्यक्ष सुषमा दारोकर भैंसदेही अध्यक्ष पूनम बोरेकर मुलताई अध्यक्ष वैशाली राउत बैतूल बाजार सगीता साठे, 
सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।