*स्कूल के विद्यार्थियों से भरा आटो पलटा   चार विद्यार्थी घायल*

मुलताई✍️ विजय खन्ना 

नगर के निजी स्कूल  के विद्यार्थियों से भरा आटो पलटने से   आटो में सवार चार विद्यार्थी घायल हो गए। घायलों में एक बालिका को सिर में  आंख के पास चोट आई है। वही अन्य विद्यार्थियों को हल्की चोट आई है  ।  ग्राम परमंडल निवासी आटो चालक  कृष्णा ढडोरे ने बताया  सोमवार दोपहर में स्कूल की छुट्टी  होने पर ग्राम हेटीखापा  और भिलाई निवासी 7 विद्यार्थियों को आटो में सवारकर ग्राम भिलाई और हेटी खापा जा रहे थे। ग्राम परमंडल जोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक  ऑटो के सामने कुत्ते आ गए तो आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। आटो पलटने से आटो में सवार चार विद्यार्थी घायल हो गए। उसी दौरान नगर के व्यवसाई नवनीत चंदेल बैतूल से चार पहिया वाहन से  मुलताई आ रहे थे ।  श्री चंदेल से चारो विद्यार्थियों को अपने वाहन में सवार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया।  जहां चारो विद्यार्थियों का उपचार किया गया। घायलों में छात्रा सानवी पवार 8 साल निवासी ग्राम हेटी खापा के आंख के पास और हिमांशी धुर्वे के हाथ में चोट आई। जबकि दिव्यांशी पवार और शिवाय पवार दोनो निवासी ग्राम हेटी खापा और छात्र अत्यांश को हल्की चोट आई। सभी घायल विद्यार्थियों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया ।