*एनसीसी कैडेटों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बांधा समां*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

पवित्र नगरी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम राइज स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में स्कूलों के एनसीसी स्काउट कैडेटों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति और स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर केंद्रित नृत्यों से पूरा परिसर देशभक्ति के माहौल से सरोबार हो गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के उपरांत सीएम राइज स्कूल न्यू कार्मल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेटों के साथ अन्य स्कूलों के स्काउट कैडेटों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद सिंह परमार, एसडीएम राजनंदनी शर्मा, एसडीओपी सुश्री नम्रता सोधिया, जनपद पंचायत सीईओ मनीष शेंडे नगर पालिका सीएमओ नितिन बिजवे ने मंच पर उपस्थित रहकर परेड की सलामी ली। मार्च पास्ट के बाद कृषि विभाग , एकीकृत बाल परियोजना विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य विभागों द्वारा चलित झांकी की प्रस्तुति देकर झांकी में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया । इसके उपरांत नगर के सीएम राइज स्कूल, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल कोरोला पब्लिक स्कूल, वीआईपी स्कूल, न्यू कार्मल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल विद्या मंदिर सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर केंद्रित आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी । गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा आजादी के आंदोलन में दिए गए योगदान पर केंद्रित कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों से जमकर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। वही नगर के गांधी चौक में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद सिंह परमार ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों नागरिकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय विभागों के कार्यालयो और स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया।