अटल क्षत्र मेरे दादाजी का सारे जहां में मशहूर है
*अटल क्षत्र मेरे दादाजी का सारे जहां में मशहूर है*
( *रथ यात्रा में बरसा दादा नाम का अमृत, युवाओं ने उठाया आनंद*)
भैंसदेही श्री श्री 1008 अखंड ब्रम्हांड नायक पारब्रह्म परमेश्वर शंकर स्वरूप दिगंबर स्वामी केशवानंद जी महाराज धूनी वाले दादाजी एवं श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज छोटे दादा जी की असीम कृपा से पूर्णा नगरी भैंसदेही के दादा नाम का अलख जगाने वाले संगीतज्ञ स्वर्गीय पंडित अन्ना जी जोशी के निज निवास पर स्थित दादा कुटी में बड़े दादा जी महाराज की पावन पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय धार्मिक महा आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित किया गया है जिसमें शनिवार को पंडित संजय भाऊ जोशी द्वारा सायंकाल सत्र में दादा जी महाराज का पावन श्रंगार कर प्रतिमा को रथ में विराजित किया गया। तत्पश्चात ढोल नगाड़ा एवं विशेष आकर्षक लाइटिंग के साथ दादा जी की प्रतिमा रथ में विराजित कर भव्य शोभायात्रा के साथ रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें मातृ शक्तियों ,बच्चियों ,छोटे-छोटे बच्चों ने दादाजी का रथ खींचकर दादा नाम का गुणगान किया। वहीं युवाओं की टोली ने नगाड़ों की धुन पर भजलो दादाजी का नाम भज लो हरि हरि का नाम का जयघोष लगाकर अपने पैरों को जमकर थिरकाया। जगह-जगह घर-घर सनातन परिवारों में दादाजी महाराज की पावन आरती उतारी गई ।अनेकों वर्ष से दादाजी की बरसी पर शोभायात्रा नगर में निकाली जाती है जिसमें दादाजी सरकार प्रत्येक घरों का हाल-चाल जानते हैं देर रात तक आरतीयों का दौर घर-घर जारी रहा। रथ यात्रा के दौरान दादा का यह रथ सुहाना लगता है अटल छत्र मेरे दादाजी का सारे जहां में मशहूर है ऐसे दयालु दादाजी पर हमको तो गुरुर है जैसे भजनों पर युवा जमकर नाचने लगे।