प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का पुरातत्व विभाग ने किया निरीक्षण
*प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का पुरातत्व विभाग ने किया निरीक्षण*
भैंसदेही माँ पूर्णा की नगरी मे स्थित 11वीं शताब्दी का प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का भोपाल से आई पुरातत्व विभाग टीम ने मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर का रखरखाव शिल्प कलाओं सहित व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन किया। दरअसल भैंसदेही का 11 वीं शताब्दी का यह प्राचीन अधुरा शिव मंदिर जिले की प्राचीन धरोहर है। जिनको लेकर मंदिर समिति अध्यक्ष परेश नखाते द्वारा पुरातत्व विभाग को जानकारी देकर निरिक्षण करने की मांग की गई थी। विभागीय कमिश्नर के आदेश के बाद भोपाल से देवेंद्र सिंह सूध अपनी टीम लेकर भैंसदेही पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर का अवलोकन किया और मंदिर के कुछ हिस्सों में पड़ी दरारों एवं बाउंड्री के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की। सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर समिति सदस्यों ने पुरातत्व विभाग से 11 वीं शताब्दी के इस प्राचीन मंदिर के रखरखाव और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाएं कि उन्होंने पुरातत्व विभाग से मंदिर जिर्णोद्धार निर्माण जल्दी से जल्दी प्रारंभ करने का आग्रह भी किया। निरिक्षण के दौरान शिव मंदीर समिति के सदस्य, नागरिक बंध, पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ भी मौजुद रहा।