नगर परिषद में पात्र लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए 

बैतूल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार द्वारा  लाडली बहना योजना का प्रदेश में शुभारंभ किया गया है l इस योजना में पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित करने का कार्य गुरुवार से शुरू हो चुका है बैतूल बाजार नगर परिषद में भी गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर परिषद द्वारा लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए l

लाडली बहना योजना में पात्र बहनों के स्वीकृति पत्र वितरित समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने अपने उद्बोधन में  बहनों को कहा की मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति भी लाएगी l अध्यक्ष ने कहा की नगर में कुल 1890 आवेदन भरे गए थे जिसमे से सिर्फ एक आवेदन पर आपत्ति आई थी इस तरह 1889 आवेदन मंजूर हो चुके है नगर परिषद ने पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत आवेदन और वो भी समय से पहले भरने का रिकार्ड भी कायम किया है l इस योजना के माध्यम से पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपये और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।

नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़ ने भी इस कार्यक्रम में लाडली बहनों को संबोधन में कहा की लाडली बहना योजना में स्वीकृति पत्र वितरित करने का कार्य एक जून से प्रारंभ हो चुका है l और सात जून तक पत्र वितरित किए जाएंगे नगर में प्रत्येक घर जाकर यह पत्र पत्र वितरित किए जाएंगे नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में औपचारिक रूप से प्रत्येक वार्ड से दस दस बहनों को बुलाया गया था और उन्हें जन प्रतिनिधियों द्वारा पत्र वितरित किए गए है l

 परिषद में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़, पार्षद सुनीता कपिल पांडिया, नीतू आशीष राठौर, वन्दना धुर्वे, पूजा भूपेंद्र पवार,दिव्या मयंक वर्मा, बिजेश पटेल, मुन्ना पवार, विनीत बारमासे ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे l