*ब्राईट फ्युचर स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव*
भैंसदेही ।।नगर के ब्राईट फ्युचर स्कूल भैंसदेही में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव सप्ताह मनाया गया इस दौरान बच्चो के सर्वागिण विकास हेतु अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें इनडोर-आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं, गीत, नृत्य-संगीत स्पर्धा, स्वच्छता अभियान पखवाड़ा, पानी बचाओ एवं बेटी बचाओ नाट्रियका, एवं जय श्रीराम शिक्षा एवं जनकल्याण समिति के तत्वाधान में स्वच्छता रैली एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और देश बचाओ पर लोगो को जानकारी देने हेतु जानकारी दी गई एवं छोटे-छोटे कार्यक्रम रखे गाए।

कार्यक्रम के समापन के लिए वर्ष के अंतिम दिवस अर्थात 31 दिसम्बर 2023 को चुना गया जिसमें बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी एवं अभिभावक सम्मेलन कार्यकम, रंगोली प्रतियोगिता, आदि से हुआ।

कार्यक्रम के समापन अवसर एवं बालमेला की शोभा बढ़ाने हुत बच्चो के अभिभावको के साथ नगर के पत्रकार बंधुओ एवं गणमान्य नागरिको ने भी अपना बहुमुल्य समय संस्था को दिया।

स्कूल संचालक श्री विशाल गुरव एवं शिक्षिकाओ ने बताया कि वार्षिक ऊत्सव की पूर्ण रूपरेखा एक माह पूर्व तैयार की गई थी जिसमें विद्यार्थियो ने भी बहुत सहयोग किया, इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देने की तैयारी एवं लेझिम पीटी संगीत के साथ प्रस्तूत करने की तैयारी भी शिक्षा के साथ अतिरिक्त समय में करवाई जा रही है। ताकि गणतंत्र दिवस पर नगर का नाम रोशन करने में संस्था भी अपना सहयोग प्रदान कर सके।