नगर परिषद द्वारा पीएम आवास योजना में एक करोड़ सत्रह लाख रुपए की राशि हितग्राहियों के खातों में डाली गई

 

बैतूल बाजार l नगर में बन रहे पीएम आवासों की राशि वितरण का कार्यक्रम नगर परिषद में रखा गया था l परिषद द्वारा कुल 120 हितग्राहियों के खातों में करीब एक करोड़ बीस लाख रुपए की राशि डाली गई है l राशि वितरण कार्यक्रम में उपस्थित आवास हितग्राहियों का पुष्प माला पहना कर अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, पार्षद नीतू वर्मा, पार्षद ममता कोकने, पार्षद सुनीता कपिल पांडिया, पार्षद विजेश पटेल, पार्षद विनीत बारमासे, और सीएम ओ विजय तिवारी के द्वारा किया गया l 

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने अपने उद्बोधन में समस्त हितग्राहियों को किस्त मिलने पर बधाई दी और कहा की नगर में स्वीकृत हुए आवास हिग्राहियों की पहली दूसरी और तीसरी किस्त लंबे समय से लंबित थी लोगों की शिकायत आ रही थी उसके बाद उन्होंने पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल और सांसद डीडी उइके से समस्या बताई थी जिसके बाद उन्होंने किस्त जल्दी दिलाने का भरोसा दिलाया था  जो की आज डाली गई है हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका अपना मकान हो चाहे फिर वह छोटा ही क्यों न हो अपने मकान की खुशी अलग ही होती है हमारी परिषद नगर के विकास के लिए हर संभव कार्य कर रहे है l

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में कहा की करीब दो महीने पहले  88 आवास हिग्राहियो के खातों में 88 लाख रुपए डाले गए थे और आज फिर 1 करोड़ सत्रह लाख रुपए की राशि डाली गई है जिससे हितग्राही अपने आवास की निर्माण कार्य शुरू कर सकेंगे l आज नगर की जनसंख्या करीब दस हजार है और अभी तक कुल एक हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके है इस तरह नगर करीब करीब परिवार के पास अपना मकान होने का लक्ष्य पूरा होने जा रहा है  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी का सपना है की हर गरीब परिवार के पास अपना मकान हो और इसी कड़ी को हम और परिषद के अधिकारी कर्मचारी और जन प्रतिनिधि पूरी लगन से कार्य कर रहे है l 

राशि वितरण के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा संजय वर्मा, पार्षद नीतू वर्मा, पार्षद ममता कोकने, पार्षद सुनीता कपिल पांडिया, पार्षद विजेश पटेल, पार्षद विनीत बारमासे, और सीएम ओ विजय तिवारी, उप यंत्री सुभाष शर्मा सहित कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l