*अमित बने राष्ट्रीय सीनियर शतरंज ऑर्बिटर
 बैतूल - आखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ऑर्बिटर परीक्षा उत्कृष्टता के साथ पास करके बैतूल जिले के एकमात्र राष्ट्रीय शतरंज निर्णायक बनने का गौरव हासिल किया । अन्तर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर गोपाकुमार के मार्गदर्शन में भारत के लगभग 600 शतरंज खिलाड़ियो ने  अर्बिटरशिप का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें वर्ल्ड चैस फेडरेशन के अधिनियम के अंतर्गत शतरंज के नियम ,एवं विभिन्न परिस्तिथियो में निर्णय, आयोजन  के संबंध में जानकारी एवं  अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के नियमानुसार आयोजित करवाने आदि के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया उसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 80% से अधिक अंक आर्जित करने वालो को राष्ट्रीय निर्णायक का प्रमाण पत्र जारी किया गया ।

*गत माह परासिया में आयोजित 1 लाख रुपए ईनामी राशि की  फिडे रैपिड चैस चैंपियनशिप में भारत के कुल 150 खिलाड़ियो ने भाग लिया ।15-15 मिनट की रैपिड शतरंज खेल में भी बैतूल का नाम रौशन करते हुए अमित सोनी ने 8 वा स्थान हासिल किया जिसमें दिल्ली के ग्रैंड मास्टर श्री राम झा विजेता रहे ।*

बैतूल जिला शतरंज संघ  अध्यक्ष  उषभ गोठी एवं समस्त पदाधिकारियो और खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि पर विशेष बधाई प्रेषित की ।