*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान*
  
भैंसदेही -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निरंतर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पीयूष वाघमारे ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन की सदस्यता अभियान चल रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो स्कूल कॉलेज तक ही नहीं अपितु समाज और राष्ट्र के लिए भी काम करता है विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 20 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा जिसके निमित्त जिले भर में 25000 सदस्यता का लक्ष्य लिया गया है जिसमें जिले भर की इकाइयों ने भी अपना अपना लक्ष्य लिया है अभियान के निमित्त भैंसदेही के कार्यकर्ताओं ने इस बार सर्वाधिक 3000 सदस्यता का लक्ष्य लिया जिसमें टेन प्लस टू विद्यालय व महाविद्यालयों में सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है जिसमें नए छात्र छात्राओं को संगठन की विशेषताओं के बारे में संगठन की कार्य पद्धति के बारे में वह संगठन के माध्यम से किए गए प्रयासों की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत छात्र छात्राओं को जानकारी दी जा रही है जिससे विद्यार्थी परिषद से मैं छात्र छात्राओं अधिक सैनिक सदस्यता ग्रहण कर संगठन से जुड़ रहे हैं इसमें मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पियुष वाघमारे ,नगर छात्रा प्रमुख पुजा मालवीय, महाविद्यालय अध्यक्ष अक्षय खाड़े, मयुर सोनी गुरूदेव आठोले, सिवी कुशवाहा, आशूतोष राठौर ,भावना राठौर, हिमांशु राठौर, मुस्कान अमरूते ,ज्योति अमरूते,प्रिया विश्वकर्मा ,किरण डोंगरे, किरण जावरकर ,अलिशा, निखिल पाण्डे ,हिमांशु मस्की सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे