अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पटाखे फोड़,मनाई खुशियां*
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पटाखे फोड़,मनाई खुशियां*
*बैतुल जिले के महाविद्यालयो को बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में सम्मिलित करने पर विद्यार्थी परिषद ने मनाई खुशियां*
भैंसदेही:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई भैंसदेही के कार्यकर्ताओं ने बैतूल जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से हटाकर पुनः बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शामिल करने के निर्णय का स्वागत करते हुए शासकीय महाविद्यालय भैंसदही परिसर में पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पीयूष वाघमारे ने बताया कि 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद छिंदवाड़ा को विश्वविद्यालय बनाया गया था जिसके बाद से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार इस फैसले का विरोध किया जा रहा था जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह आंदोलन किए गए और बैतूल जिले के महाविद्यालयों को पुनः बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शामिल करने हेतु मांग करने लगे जिसके बाद शिवराज सरकार द्वारा बैतूल जिले को पुनः बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शामिल करने का निर्णय लिया गया जिससे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में एक लंबे संघर्ष के बाद जीत का जश्न मनाया इस दौरान मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल पाल नगर मंत्री अक्षय खाड़े,नगर सह मंत्री मयूर सोनी ,पूजा मालवी, नगर उपाध्यक्ष आयुष राठौर, रिया शेल्के, हिमांशु मस्की, विशाल सोनी, गुरूदेव आठोले, किरण जावरकर, शारदा परते, निखिल पाण्डे, देवेन्द्र राजूलकर, आशूतोष राठौर, विवेक घोड़की, प्रिया विश्वकर्मा, किरण डोंगरे, भावना राठौर, मीना गविकर, रत्ना कोसे, शिवानी भटकरे, अलीशा शेख, मुस्कान अमरूते, ज्योति अमरूते, नम्रता डढोरे, ज्योति वानखेड़े, भूपेंद्र जैन, देवेंद्र मास्की, कंचना नरवरे, आलोक धोते, सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे