अजाक्स ने किया केबीसी विजेता बंटी वाडीवा का किया सम्मान
अजाक्स ने किया केबीसी विजेता बंटी वाडीवा का किया सम्मान
भैंसदेही- आदिवासी मंगल भवन भैंसदेही में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में अनुसूचित- जाति/जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स ) ने कौन बनेगा करोड़पति के विजेता बैतुल जिले के आदिवासी समाज के गौरव बंटी वाडीवा का पुष्पमाला पहनाकर हार्दिक स्वागत कर उन्हें बधाई दी .तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अजाक्स तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बंटी वाडीवा ने अपने मेहनत एवं बुद्धि के बल पर कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए का इनाम जीतकर यह साबित कर दिया कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान होता है. इस अवसर पर बंटी वाड़ीवा ने समाज को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि कड़ी मेहनत एवं अथक परिश्रम के बल पर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित व्यक्ति कहीं भी सफल हो सकता है. इसलिए एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ावो. इस अवसर पर श्रीराम भुस्कुटे, दिलीप वाडीवा , जी. एस. वाडीवा ,बृजलाल उईके , रमेश वाडीवा,डॉक्टर तुलसीराम तुमराम, मनोहारी परते, झामसिंह , श्रीमति कीर्ति वाडीवा, शर्मिला उईके, सत्येंद्र भुस्कुटे, वेद भुस्कुटे, चेतन भुस्कुटे, चिरंजिव भुस्कुटे, आदि मोहकार सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.