शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

इस सत्र से पांच विषयों में एमएससी में मिलेगा प्रवेश

उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं। उच्च शिक्षा विभाग के ईप्रवेश पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी प्रवेश हेतु पंजीयन करवा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि स्नातक कक्षाओं हेतु 17 मई से तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु 18 मई से पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं। पंजीयन के साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं विषय समूह का विकल्प चयन करना होगा। विद्यार्थी पोर्टल पर 15 महाविद्यालयों का चयन कर सकते हैं। पंजीयन के उपरांत आवेदकों को दस्तावेजों के सत्यापन हेतु सहायता केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु जिन आवेदकों को त्रुटि सुधार हेतु संदेश प्रेषित किया गया है, उन्हें निकटतम सहायता केंद्र में उपस्थित होकर सुधार करवाना होगा। 6 जून को स्नातक कक्षाओं हेतु एवं 7 जून को स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु प्रथम चरण के सीट आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।
     प्राचार्य श्री दवंडे ने बताया कि सत्र 2022-23 से महाविद्यालय में गणित, भौतिक शास्त्र, जंतुविज्ञान, वनस्पति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विषयों में स्व-वित्तीय आधार पर एमएससी की कक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। सभी विषयों में 30-30 सीटें निर्धारित हैं। पात्र विद्यार्थी एमएससी में प्रवेश के लिए पंजीयन करवा सकते हैं।