बलात्कार के आरोपियों के घर पर चली प्रशासन की जेसीबी,खेत पर चला हार्वेस्टर 75 लाख की शासकीय जमीन कराई मुक्त
 
अनिल वर्मा बैतूल मप्र
9425002413
 
 
 
  बैतूल मप्र - बेटियों के मामा के नाम से पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब बलात्कारियों एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपियों के लिए सख्त हो गए और अपराधियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने वाले मामा बन गए है | ऐसा ही नजर बैतूल में भी देखने को मिला जंहा दो आपराधिक प्रवत्ति के युवकों के खेतों  पर प्रशासन का हार्वेस्टर चल गया और खेत मे लगी फसल को कटवा लिया गया साथ आरोपियों के मकान पर जेसीबी चलकर अतिक्रमण वाला हिस्सा ढहा दिया गया |
 
बैतूल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सोहागपुर स्थित आरोपियों के खेत है जंहा आरोपियों द्वारा तीन एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल उगाते थे जंहा गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व की टीम एवं पुलिस टीम मौके पर पंहुची और शासकीय जमीन पर लगी गेंहू की फसल हार्वेस्टर चलाकर कटवा ली गई | यंहा करीब 70 क्विंटल गेंहू निकला है जिसे राजस्व की टीम ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा है मौके पर मौजूद एसडीएम रीता डहेरिया, नायब तहसीलदार सृष्टि डहेरिया, तहसीलदार प्रभात मिश्रा टीआई एबी मर्सकोले ने आरोपियों के कब्जे तीन एकड़ शासकीय जमीन जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये की है आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराई है |
 
 
 
आरोपियों के मकान पर चली जेसीबी 
 
बलात्कार और अन्य मामलों में आरोपी राहुल विश्वकर्मा एवं चेतन विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा के बैतूल बाजार स्थित आवास पर भी नगर परिषद और राजस्व की की ओर से कार्यवाही की गई जिसमें आवास के शासकीय जमीन में आने वाले हिस्से को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया |  इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और आरोपियों के बीच झड़प की स्थिति भी बनी लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और सभी परिजनों को घर के अंदर बन्द कर दिया | आरोपियों के आवास पर जेसीबी मशीन चलने की कार्यवाही की खबर नगर में आग की तरह फैल गई और यंहा लोगों की भीड़ जमा हो गई शाम तक कार्यवाही पूरी की गई इस दौरान राजस्व अधिकारी मौजूद रहे साथ ही मुख्यनगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला,उपयंत्री सुभाष शर्मा, एसडीएम रीता डहेरिया, तहसीलदार प्रभात मिश्रा,आर आई हरीश गढेकर, टीआई एबी मर्सकोले मौजूद रहे |
 
इस पूरे मामले में एसडीएम रीता डहेरिया ने बताया कि आरोपियों के खेत और आवास पर कार्यवाही की गई है साथ ही आरोपियों के ढाबे पर भी कार्यवाही की गई प्रशासन ने आरोपियों के कब्जे से 75 लाख रुपये कीमत की शासकीय जमीन मुक्त कराई है साथ ही आरोपियों की चल अचल संपत्ति की बी और जांच की जा रही है बिजली विभाग ने की आरोपियों के ढाबे पर कार्यवाही की जंहा चोरी के8 बिजली चलाई जा रही थी साथ ही आरोपियों द्वारा खेत पर भी चोरी की बिजली से सिंचाई के लिए मोटर चलाई जा रही थी मौके से बिजली विभाग ने केबल और मोटर जपत की है |
 
बलात्कार के आरोप में गिसफ्तार हुए दोनो आरोपी भाई
 
बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि चेतन विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा निवासी बैतूल बाजार दोनो भाइयों पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है साथ इनके पिता पर भी कई म।ले दर्ज है | आरोपी चेतन और राहुल दोनो ने इनके ढाबे पर जाम करने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ जनवरी 22 में बलात्कार किया था उसके बाद लड़की आठनेर चली गई थी लड़की शिकायत पर आठनेर पुलिस ने 376 के तहत दोनो आरोपियों पर मामला दर्ज किया हआई बैतूल बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है यंहा से आठनेर पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले जाएगी
आरोपियों पर इस तरह की सख्त कार्यवाही से अन्य आरोपियों में दहशत का माहौल है /