*चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद, तैयारिया प्रगति पर* 

भैंसदेही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड़ में है। यह प्रखंड महाराष्ट्र राज्य की सीमा से सटा होने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा दृष्टि से सीमावर्ती स्थान पर चेक पोस्ट बनाने के साथ साथ आम सभा के लिए स्थान चयन, हेलीपैड के लिए स्थान चयन की तैयारी पूरी कर ली है। सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम अनीता पटेल ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी आवश्यक तैयारीयो की समीक्षा की जा रही है। कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी प्रारंभ है तथा चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु तैयारी प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच हेतु महाराष्ट्र सीमा पर जनोंना बैरियर, दूसरी सीमा पर बड़गांव जोड़ पुलिस विभाग, कुकरू, हीरादेही, मोहदा एवं झाकस (पुलिस बल) चौकी का निर्माण किया गया है एवं जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं राजनीतिक दलों की आमसभा हेतु भैंसदेही नगर के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम एवं गांधीधाम बाजार चौक, गुदगांव चौपाटी, झल्लार में दुर्गा माता मंदिर चौक, आठनेर में बाजार चौक तथा भीमपुर में पुलिस ग्राउंड नियत किया गया है। जहां आम सभा की अनुमति रहेगी वही हेलीपैड हेतु अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम भैसदेही, आठनेर में नारायणराव बालाजीराव  स्टेडियम ग्राम पंचायत गुनखेड तथा भीमपुर में पुलिस ग्राउंड नियत किया गया है।