बैतूल में होने वाली पं प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल और पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम 

 

अनिल वर्मा 
Betul mp l बैतूल में 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा की तैयारियां जोरों से चल रही है l 7 दिवसीय मां ताप्ती शिवपुराण कथा में लाखों भक्तों के शामिल होंगे l कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का पुलिस और प्रशासन निरीक्षण कर रहे है l गुरुवार को एडीएम  श्यामेंद्र जयसवाल, एस डीएम  केसी परते,एडिशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीओपी श्रष्टि भार्गव,बैतूल बाजार टी आई आदित्य सेन, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, यातायात निरीक्षक विजय माहोरे, गजेंद्र केन, मनोरमा बघेल ने कथा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही पार्किंग स्थलों का निरीक्षण भी किया l इस दौरान आयोजन समिति के सहसंयोजक आशु  किलेदार ने उन्हें  कथा स्थल की तैयारियो की जानकारी दी l पार्किंग की व्यवस्था देखने पन्हुचे अधिकारियों को आशु किलेदार ने कांतिशीवा फ्लोर मिल के सामने और बैतूल बाजार हाइवे पर गुरुकृपा ढाबे के पीछे की पार्किंग व्यवस्था बताई साथ ही आर्य गोविंद ढाबे के सामने और ब्रेनिएक्स स्कूल के बाजू में लगने वाली पार्किंग की व्यवस्था भी बताई  इस तरह करीब 35 एकड़ जमीन पार्किंग के लिए सुरक्षित की गई l इसके बाद नागपुर भोपाल फोरलेन पर आठनेर मार्ग का भी निरीक्षण किया गया फोरलेन से नीचे उतरने वाले मार्ग को चौड़ा कर भराव भी किया जाएगा l आशु किलेदार ने बताया की कथा स्थल से बैतूल बाजार  बालाजीपुरम हाइवे को भी चौड़ा किया जाएगा हाइवे के दोनो ओर उगी झाड़ियां पेड़ आदि को साफ कर सड़क की मरम्मत भी की जाएगी ताकि कथा स्थल पर आने जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो l