इस्राइली सरकार ने मॉडल-अभिनेत्री गिगी हदीद द्वारा इस्राइल-हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर किए गए पोस्ट की आलोचना की है। हदीद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस्राइल-हमास युद्ध पर चर्च करते हुए इसे अनुचित त्रासदी बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि वह किसी भी यहुदी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने का समर्थन नहीं करती है। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर इस्राइल सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गिगी हदीद ने रखी अपनी राय

मॉडल अभिनेत्री गिगी हदीद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि उनका मानना है कि फलस्तीन समर्थक होना यहूदी विरोधी होने के बराबर नहीं होता है। उन्होंने कहा, इस संघर्ष में फलस्तीनियों के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। यह एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं प्रतिदिन निभाती हूं। मैं अपने यहूदी दोस्तों के सामने भी इसे स्पष्ट करने की जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मेरे पास फलस्तीन के लोगों के लिए आशा और सपने हैं, इनमें से किसी में भी यहुदियों को नुकसान पहुंचाना नहीं है।

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, निर्दोष लोगों को आतंकित करना मुक्त फलस्तीन आंदोलन का हिस्सा नहीं है। 28 वर्षीय अभिनेत्री जो खुद एक फलस्तीन मूल की है, अपनी बहन बेला हदीद के साथ लंबे समय तक मुक्त फलस्तीन आंदोलन का हिस्सा रही है।
 
गिगी हदीद के इस पोस्ट पर इस्राइल सरकार ने कहा कि उनकी चुप्पी यह बता रही है कि इस संघर्ष में उनका रुख क्या है। इस्राइली सरकार ने कहा, उन्होंने अपना समर्थन फलस्तीन के लोगों को दिया है। हमास द्वारा इस्राइली नागरिकों के नरसंहार में कुछ भी बहादुरी भरा नहीं है। हमास की निंदा करना फलस्तीन विरोधी नहीं है। इन आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में इस्राइल का समर्थन करना सही बात है। 

इस्राइल-हमास के बीज जारी युद्ध में अबतक 1400 इस्राइली नागरिकों की मौत हो चुकी है, तो वहीं करीबन 3000 लोग गाजा पट्टी में अपनी जान गवां चुके हैं।