बोरवेल में गिरे तन्मय के रेस्क्यू मामले में दोषियों पर होगी कार्यवाही : प्रभारी मंत्री


 Betul mp l मप्र के शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार शुक्रवार शाम को मांडवी गांव पहुंचे जंहा चल रहे रेस्क्यू स्थल का निरीक्षण कर बालक तन्मय के परिजनों से मुलाकात की l रेस्क्यू की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और कलेक्टर एसपी से चर्चा की और कहा की जल्द से जल्द रेस्क्यू कार्य किए जाने के निर्देश भी दिए lऑपरेशन में रही देरी पर बोले मंत्री जिसकी लापरवाही पाई जाएंगी उसके खिलाफ होंगी कार्यवाही lअधिकारी छोटा हो या बड़ा दोषी पाए जाने पर उन पर कार्यवाही होगी

देखें वीडियो

 

 खुले बोर पर किसान और कर्मचारियों को  दोषी ठहराया l


 मंत्री ने माना ऑपरेशन में हो रही है देर इसकी वजह है चट्टाने प्रशासन प्रयास में जुटा है l

 

 रेस्क्यू शुरू होने के 72 घण्टे बाद आने के सवाल पर बोले मंत्री

 मैं स्टेट के बाहर था लेकिन खबर ले रहा था जैसे ही लौटा यहां आया हूँl

 खुले बोरवेल के मामलों पर बोले

 तन्मय के मामले में दोषी पर कार्यवाही करेंगेl

 इसमे किसानों और प्रशासन दोनो की ग़लती

 इसके लिए निर्देश जारी करेंगे

 बोरवेल में गिरने की घटनाएं केवल मध्यप्रदेश में नहीं हो रहीं

 दूसरे राज्यों में भी ये समस्याएं हैं


 खुले बोरवेल ढूंढना और कार्यवाही करना थोड़ा कठिन कार्य है लेकिन इस पर काम करेंगे l