बड़े रेत माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो

 

कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिया फ्री हैंड

 

मोरंड नदी से अवैध रेत उत्खनन एवं धपाड़ा मार्ग से परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए

 

बैतूल मप्र -  जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने  निर्देश दिये है |

कलेक्टर  ने  कहा है कि खनिज विभाग के अलावा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अवैध खनिज के मामलों में कार्रवाई करने के लिए फ्री हैंड हैं. खास तौर पर बड़े रेत माफियाओं के प्रभावी कार्रवाई की जाए|कलेक्टर ने मोरंड नदी से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को गंभीरता से लेते हुए यहां से नियम विरुद्ध खनन कर रहे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ,साथ ही रेत परिवहन से धपाड़ा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की  तरफ  भी उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है, और कहा है कि इस मार्ग से अवैध रेत परिवहन को तत्काल रोका जाए|