*अवैध शराब पर कार्रवाही को ठहराया गलत, की जांच की मांग* 
भैंसदेही पुलिस द्वारा अवैध शराब पर की गई कार्रवाही को जनप्रतिनिधियों और आमजनता ने गलत ठहराते हुए जांच की मांग की है। आरोप है कि भैंसदेही पुलिस के एक एसआई रामप्रकाश किर ने ठेकेदार मेनेजर डां इंगले के साथ मिलकर गलत कार्रवाही करते हुए युवक को आरोपी बनाया और 34(2) की कार्रवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया। जिसकी शिकायत एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य से कर जांच किये जाने की मांग की है। दरअसल भैंसदेही थाने के एक एसआई ने मोनू राठौर के घर जबरदस्ती बिना किसी वारंट के सर्चिंग की। इस दौरान कुछ मात्रा में शराब मिली, लेकिन युवक पर 34(2) का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया गया। जब इस मामले की जानकारी जनप्रतिनिधियों को लगी तो उन्होंने इस कार्रवाही का विरोध करते हुए थाने पहुंच गये और कार्रवाही का विरोध किया। जनप्रतिनिधियों ने एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीओपी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की सूक्ष्मता से पूरी जांच की जायेगी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।