रात के अंधेरे में सागौन की तस्करी करते धराए आरोपी

 

मोटर सायकिल सहित लकड़ी जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

 

बैतूल। वन परिक्षेत्र भैंसदेही में सागौन तस्करी करते दो आरोपी धाराए है। रात के अंधेरे में चोरीछुपे सागौन की खेप ले जाई जा रही थी। मुखबीर की सूचना मिलने के बाद वन अमले ने कार्रवाई की। डीएफओ विजयानन्तम टी.आर. के निर्देशन में हुई कार्यवाही के दौरान वन कर्मियों ने मोटर सायकिल वाहन सहित सागौन की 4 चरपट 0.161 घन मीटर बरामद की है। आरोपितों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर टीम जांच करने में जुटी है। सागौन तस्करों के विरुद्ध वनवृत उड़नदस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है।

 

डीएफओ विजयानन्तम टी.आर.ने बताया कि देर रात मुखबीर की सूचना पर उपवनमण्डलाधिकारी भैंसदेही एवं अन्य वन कर्मचारियों की टीम गठित कर वन परिक्षेत्र भैंसदेही अंतर्गत रवाना की गई। टीम ने देर रात घेराबंदी की और वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल वाहन से सागौन बरामद की गई है। वन अमले ने वाहन को भी जब्त किया है। जब्त काष्ठ का बाजार मूल्य लगभग 19 हजार 320 रुपये बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि आरोपी सराण्डी एवं बगदरा के रहने वाले हैं। डीएफओ ने बताया कि वन संपदा को बचाने के लिए सघन गस्त करते हुए वन तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। वन विभाग की कार्रवाई से तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है।