अवैध सागौन की चरपटो सहित आरोपी गिरफ्तार*
*अवैध सागौन की चरपटो सहित आरोपी गिरफ्तार*
भैंसदेही शासन और प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी इस अंचल की सबसे बहुमूल्य सागौन की तस्करी नहीं रुक रही है आए दिन ऐसी घटनाओं के समाचार सामने आ रहे हैं लेकिन सागौन की तस्करी करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं ।सजा के कड़े प्रावधानों के बावजूद भी सागौन की तस्करी बदस्तूर जारी है शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें वन विभाग के अमले ने अवैध सागौन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वन परीक्षेत्र अधिकारी अमित सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अमले ने सुबह 5 बजे 14 नग सागौन चरपटो के साथ आरोपी जयराम वल्द लालजी कोरकु निवासी बेल थाना को पकड़ा है वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि जप्त की गई सागौन की कीमत लगभग ₹14,200 है श्री चौहान ने बताया कि वन विभाग अपना काम पूरी लगन के साथ करता है।
*छुटेभैया नेता लोग कार्रवाई करने में करते हैं हस्तक्षेप*
दक्षिण वन मंडल भैंसदेही क्षेत्र के सागौन माफिया बहुत ही अधिक सक्रिय है और इन पर कार्यवाही करने में वन विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि भैंसदेही क्षेत्र में कोई भी कार्रवाई होती है तो छूट भैया नेता लोग राजनीतिक संरक्षण के चलते वन विभाग की कड़ी कार्यवाही में रोड़ा बनने नहीं चूकते और आरोपी को बचाने के लिए प्रेशर भी डालते हैं।