अभाविप ने जलाया छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला*
*अभाविप ने जलाया छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला*
भैंसदेही:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई भैंसदेही के कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुलपति का पुतला दहन किया पूर्णा भाग संयोजक पियूष वाघमारे नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल पाल नगर मंत्री अक्षय खड़े के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की तालाबंदी कर मुख्य द्वार के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही कुलपति को सद्बुद्धि मिले इस उद्देश्य से रघुपति राघव राजा राम का गान गाकर किया प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की अंकसूची ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं दिख रही है साथ ही महाविद्यालय में भी अंकसूची प्राप्त नहीं हुई है जिससे विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन कार्य करने में समस्या आ रही है इन्हीं समस्याओं को लेकर पूर्व में विद्यार्थी परिषद के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था और चेतावनी भी दी गई थी कि विद्यार्थियों की मांगे पूरी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा उसी के तहत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में विरोध स्वरूप कुलपति का पुतला जलाया।इस दौरान सह मंत्री पूजा मालवी,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शारदा परते,आशुतोष राठौर, निखिल पांडे,हिमांशु मस्की,ओम मस्की,ओम घोडकी,विवेक घोडकी,सौरभ सोनारे,रिषभ राठौर,देवेंद्र राजुलकर,गुरूदेव आठोले,अर्जुन भलावी,आयुष माकोडे,भूपेंद्र जैन,भावना राठौर,मेघा पांसे,नैंनसी राठौर, प्रिया विश्वकर्मा,वंदना विश्वकर्मा,सुप्रिया लांजीवार,मुस्कान अमरूते,ज्योति अमरुते,पायल मालवीय समेत विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।