शराब पीने की आदि महिला ने घर में लगाई फांसी

 

बैतूल l शराब पीने की आदि महिला ने बीती रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है l

घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जगधर का है जहां बुधवार की सुबह एक मकान में महिला का शव फंदे पर लटका मिला l बताया जा रहा है कि  मृतक महिला  रामरति पति मुखचंद उइके उम्र 50 वर्ष जोकि अपने पति से अलग रहती थी और उसके साथ उसके परिजन भी रहते थे l एस आई विनोद मालवीय ने बताया कि रामरति शराब पीने की आदि थी मंगलवार को भी रामरति ने शराब पी थी देर रात रामरति ने अपने घर के पीछे बनी छपरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी l रात में मृतिका के परिजन किसी काम से उठे थे तो उन्होंने ने रामरति को फांसी के फंदे पर लटका पाया था महिला ने आत्महत्या क्यों की जिसका कारण अज्ञात है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है l