*मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आए ग्रामीण की मौत*

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना 

ब्लाक के ग्राम करपा में दिवंगत ग्रामीण का अंतिम संस्कार करने मोक्षधाम पहुंचे ग्रामीणों पर अचानक हुए  हमले की चपेट में आने से घायल हुए एक ग्रामीण की शुक्रवार सुबह निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ग्राम करपा निवासी बबलू हजारे का अंतिम संस्कार करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मोक्षधाम पहुंचे थे। मोक्षधाम के पास स्थित पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ था। अचानक मधुमक्खियां बिफर गई और ग्रामीणों पर हमला कर दिया था ।मधुमक्खियों से बचने
के लिए ग्रामीण शव को मोक्षधाम में छोड़कर घरों की ओर भागे थे। मधुमक्खी के हमले से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए थे। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया था । ग्रामीणों के साथ मोक्ष धाम गया   ग्राम का निवासी रमेश  पिता किसनलाल नगदे 40 साल को भी मधुमक्खियो  ने काट दिया था। जिसका  सरकारी अस्पताल में उपचार करने के बाद परिजन हालत गंभीर होने से नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए थे। मृतक के भतीजे नितेश नगदे ने बताया शुक्रवार सुबह 12बजे के दरमियान रमेश की उपचार के दौरान मौत हो गई । घटना के बाद मधुमक्खियां की चपेट में आए अधिकांश ग्रामीण घर पर ही उपचार करा रहे थे। लेकिन रमेश की मौत होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे।