छिंदवाड़ा में एक कुँए में गिरा बाघ कुँए की रेलिंग पर बैठकर मार रहा था दहाड़ देखें वीडियो 

 

 

 

छिंदवाड़ा - मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल के कुएं में गुरुवार को एक बाघ गिर गया था। फिलहाल, ट्रेंकुलाइज कर बाघ को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। छिंदवाड़ा जिले के चौरई तहसील के हरदुआ गांव में एक बाघ घुस आया था। जिले के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल के कुएं में गिर गया। गुरुवार की सुबह शैलेंद्र पटेल जब कुएं की तरफ से आ रही आवाजों को सुनकर वहां पहुंचे, तो कुएं के अंदर बाघ को देखकर दंग रह गए।काफी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर बाघ को कुएं से बाहर निकाल गया है।

सूचना मिलने पर  पेंच टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पंहुची थी  हरदुआ गांव पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन से सटा हुआ है। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि यही से बाघ गांव में आया होगा।बाघ का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है /