बालाजीपुरम के पास बैतूल मार्ग पर गिरा सौ वर्ष पुराना पीपल का पेड़, आवागमन हुआ बंद

बैतूल नागपुर हाइवे पर बालाजीपुरम के पास सौ वर्ष पुराना विशाल पीपल का पेड़ गिरने से इस मार्ग से आवागमन बंद हो गया l घटना करीब रात 11 बजे की बताई जा रही है समीप में ही रहने वाले हर्षित वर्मा ने बताया की अचानक से लकड़ियों की टूटने की आवाज आई और तेज आवाज के साथ पीपल का पेड़ सड़क पर गिर गया l सड़क पर अंधेरा होने की वजह से यह पेड़ दिखाई नही दे रहा था नागपुर भोपाल की ओर आने जाने वाले सड़क पर खड़े रहे जिसके बाद बालाजीपुरम मंदिर के बाजू से सिंगन वाड़ी मार्ग से फोरलेन से होकर वाहन गुजर रहे थे इन वाहनों में अधिकांश रात्रि में चलने वाली स्लीपर बसें है l बैतूल की ओर से आने वाले बड़े वाहन एलबी लॉन के पास से फोरलेन से होकर जा रहे है l इस पीपल के पेड़ की उम्र सौ वर्ष बताई जा रही है गनीमत यह रही की पेड़ गिरने के समय कोई वाहन सड़क से नही निकला वरना बड़ा हादसा हो सकता था पेड़ गिरने की सूचना लगते ही नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पर पन्हुचे और सड़क के दोनो ओर ब्रेकर लगाए l रात अधिक होने की वजह से अंधेरे में इतने विशालकाय पेड़ को काटना मुश्किल है इस लिए सुबह इस पेड़ को काटकर सड़क से हराया जाएगा l