शिवाजी जयंती पर पूर्णा नगरी में निकली विशाल शोभायात्रा*
*शिवाजी जयंती पर पूर्णा नगरी में निकली विशाल शोभायात्रा*
भैंसदेही:-माँ भारती के सच्चे सपूत वीर योद्धा सनातन धर्म के भगवा ध्वज का परचम लहराने वाले क्षत्रिय लोनारी कुंबी समाज के पूज्यनीय प्रणेता छत्रपति शिवाजी महाराज की शनिवार को पावन जयंती पूर्णा नगरी भैंसदेही में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाकर नगर की फिजा में विशाल शोभायात्रा के रूप में निकाली गई।क्षत्रिय लोनारी कुंबी समाज संगठन भैंसदेही ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे एवं वीर शिवाजी युवा संगठन ब्लॉक अध्यक्ष पीयूष वाघमारे के कुशल नेतृत्व एवं समस्त सामाजिक बंधु,बुजर्ग,युवा एवं मातृशक्तियो के सहयोग से विशाल शोभायात्रा ने नगर में हुंकार भरते हुए जगह जगह भगवा ध्वज लहराए कुंबी समाज के युवाओ द्वारा पूरे नगर को भगवा तोरण एवं झंडो से सजाया गया शोभायात्रा का प्रारम्भ नगर के एकमात्र साई मंदिर से प्रारम्भ हुआ जिसमें में बग्घी पर वीर शिवाजी महाराज की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी जगह जगज शिवाजी महाराज की झांकी व शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छत्रपति शिवाजी चौक पहुंची जहां पर सामाजिक जनो द्वारा शिवाजी महाराज के छायाचित्र ओर माल्यार्पण किया गया साथ ही सभी के द्वारा पुष्पवर्षा की गई।इस आयोजन को सफल बनाने में केशर लोखंडे,कमलेश कवाड़कर,राजेन्द्र महाले,राज धाड़से,हनुमंत पांसे,गुलाब सेलकरी,कमलेश घोड़की,दिनेश कोसे,अमित सोनारे,मनोज दवन्दे,चंचल कनाठे,विपिन लिखितकर,रवि देशमुख,शशांक पांडे,आनन्द कुबड़े,अंकुश पाटनकर,सागर बारस्कर,सूरज गावंडे,मोनू चढोकार,शिवम धाड़से सहित समस्त सामाजिक बन्धुओ का सहयोग रहा।