गौवंश तस्करी के मामले में दस लोगों पर किया मामला दर्ज, सभी फरार आरोपियों की तलाश जारी

 

बैतूल मप्र l बैतूल बाजार में सोमवार को पुलिस ने महाराष्ट्र कत्लखाने भेजे जाने वाले करीब 93 गौवंश दलालों के खेत से बरामद किए थे जिसमे दस नामजद लोगों पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है l इस घटना के बाद से बैतूल बाजार नगर में रोष व्याप्त है l

 

बैतूल बाजार नगर के बाहर गणेश घाट के ऊपर मरही माता मंदिर के पास गौवंश की दलाली कर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजने वाले लोगों ने अपने खेतों पर करीब 93 गौवंश बांध कर रखे थे और रात में ट्रक से भरकर महाराष्ट्र भेजने वाले थे l  मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश पर  बैतूल कोतवाली ,गंज और बैतूल बाजार पुलिस की टीम ने और गौरक्षक दल के साथ नागरिकों ने संयुक्त कार्यवाही कर गौवंश को दलालों के चंगुल से बचाकर नगर परिषद की गौ शाला में रखा है जंहा गौवंश सुरक्षित है उनका चारा पानी व्यवस्थित किया जा रहा है l 

 

दस नामजद लोगों पर मामला हुआ दर्ज,फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

 

गौवंश की तस्करी करने वाले बैतूल बाजार के दस नामजद लोगों पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है l बैतूल बाजार थाने के एस आई फतेह बहादुर सिंह ने बताया की गौवंश की तस्करी करने में मुख्यरूप से कपिल राठौर,मोटू झारखड़े,सल्लू राठौर,भैयालाल राठौर,संदीप राठौर,गोलू पवार,मनोज राठौर,सोनू राठौर,पंकज राठौर,रमेश पवार शामिल है l ये आरोपी लंबे समय से गौवंश की तस्करी कर रहे है इन लोगो पर 4,6,7,9 मप्र कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम और 5,7,9 गौवंश वध क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है l पुलिस की टीम लगातार इन सभी आरोपियों के घर जाकर तलाशी कर रही है अभी सभी आरोपी फरार है l