इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. इसके लिए पूरी दुनिया के मुसलमान तैयारी में जुटे हैं. जहां इस महीने को इबादत का महीना कहा जाता वहीं कई बिजनेस के लिए ये मुनाफे का महीना भी है.

30 दिनों तक रखे जाने वाले रोजों में खजूर एक खास फल माना जाता है. रमजान में सबसे ज्यादा बिकने वाले सामानों में खजूर सबसे ऊपर आती है. सऊदी अरब सिर्फ तेल ही नहीं बेचता बल्कि खजूर का भी ये सबसे बड़ा उत्पादक है. सऊदी अरब की खजूर पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट की जाती है और रमजान में इसकी खरीदारी कई गुना बढ़ जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब अपने खजूर एक्सपोर्ट का 70 फीसद एक्सपोर्ट सिर्फ रमजान में ही करता है.

खजूर से सऊदी अरब को कितनी कमाई?
सऊदी अरब के पर्यावरण जल और कृषि मंत्रालय ने बताया कि सऊदी अरब से खजूर का निर्यात 2022 में एक साल पहले की मुकाबले में 5.4 फीसद से बढ़कर 1.28 बिलियन सऊदी रियाल (340 मिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया है.

डेटा से पता चलता है कि किंगडम ने 300 से ज्यादा प्रकार के खजूर निर्यात किए, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र के मुताबिक 113 देशों में मूल्य के मामले में किंगडम पहले स्थान पर है.

गिफ्ट में भेजी 102 देशों को खजूर
सऊदी अरब सिर्फ खजूर दूसरे देशों को बेचता नहीं है, बल्कि रमजान के मौके पर गिफ्ट भी देता है. इस साल सऊदी अरब सरकार ने 700 टन खजूर दुनिया के 102 देशों में गिफ्ट के तौर पर भेजी है. ये गिफ्ट किंग सलमान की ओर से भेजे जा रही हैं.

ये पहली बार नहीं है, ऐसे सऊदी अरब हर साल करता है हर साल की परंपरा को इस साल भी जारी रखा गया है. इस साल पिछले साल से 200 टन ज्यादा यानी 700 टन खजूर दूसरे देशों में भिजवाई जाएगी. इस प्रोग्राम की देखरेख इस्लामिक अफेयर मिनिस्ट्री ऑफ सऊदी कर रही है.